सरकारी नल पर लगी समरसेबल,, ग्रामीणों ने लगाई अधिकारियों से फरियाद

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के एक गांव में सरकारी नल में सबमर्सिबल पंप डली होने से एक ही परिवार पानी की उपयोग कर रहा है। मोहल्ले के अन्य लोग परेशान हो रहे हैं। पीड़ित ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर सबमर्सिबल पंप हटवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी अखिलेश कुमार, अभिषेक सिंह, महेंद्र सिंह, रामसिया आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। उक्त हैंडपंप में मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने सबमर्सिबल पंप लगा लिया है। अब वह ही उसके पानी का उपयोग कर रहे हैं। मोहल्ला का अन्य कोई व्यक्ति हैंडपंप पर पानी भरने के लिए जाता है तो वह उसे भगा देते हैं। ऐसे में उसे व मोहल्ले के अन्य लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से सरकारी हैंडपंप से सबमर्सिबल पंप हटवाकर सार्वजनिक रूप से सरकारी नल के पानी का उपयोग कराने की मांग की है।

Leave a Comment