
देश में अस्सी के दशक में आये टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले सुनील लहरी ने फ़िल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर नाराजगी जताई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिल्म के स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किए और इसे बेहद शर्मानक बताया है।

उल्लेखनीय है कि देश में अस्सी के दशक में आये टीवी धारावाहिक रामायण ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय यह धारावाहिक शुरू हुआ था उस समय के बाद से लोगों में टीवी खरीदने का क्रेज भी बढ़ा था ताकि लोग अपने घर पर बैठकर यह धारावाहिक देख सकें। इस धारावाहिक में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार अदा किया था तो वहीं सुनील लहरी ने भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण का रोल अदा किया था।
आदिपुरुष फ़िल्म के डायलॉग को लेकर ट्विटर पर कही यह बात

रामायण में लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले सुनील लहरी ने आदिपुरुष फ़िल्म के डायलॉग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा कि कहते हैं कि फ़िल्म आदिपुरुष रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक है।