मणिपुर में हुई दो महिलाओं के साथ घृणित वारदात पर सुप्रीम कोर्ट सख्त,, सरकार को जारी किए ये निर्देश

Supreme Court strict on the heinous incident with two women in Manipur, issued these instructions to the government

मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाने व उनके साथ कि जा रही अमानवीय व्यवहार को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सरकार से उन आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं की क्या कार्यवाही की यह भी कोर्ट को बताया जाए।
न्यूज़ एजेंसी ani के अनुसार मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का जो वीडियो सामने आया है वो वास्तव में परेशान करने वाला है: सुप्रीम कोर्ट
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से कार्रवाई करने को कहा है।

CJI का कहना है कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, सांप्रदायिक झगड़े के क्षेत्र में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना। उन्होंने आगे कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं उससे हम बेहद परेशान हैं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अब समय आ गया है कि सरकार वास्तव में कदम उठाए और कार्रवाई करे। संवैधानिक लोकतंत्र में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह बहुत परेशान करने वाला है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से ये बताने को कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उन्होंने क्या कार्रवाई की है। मीडिया में दिखाई देने वाले दृश्यों के बारे में जो दिखाया गया है वह गंभीर संवैधानिक उल्लंघन और महिलाओं को हिंसा के साधन के रूप में उपयोग करके मानव जीवन का उल्लंघन दर्शाता है, जो संवैधानिक लोकतंत्र के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार उनके द्वारा उठाए गए कदमों से अदालत को अवगत कराएं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को तय की है।

Leave a Comment