जालौन के इस गांव में चल रहे महायज्ञ में प्रस्तुत हुई झाँकी,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शिव शंभू धाम पर आयोजित नौ कुंडी शिवशक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के साथ रात्रिकालीन रामलीला का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में जारी है। कार्यक्रम के चौथे दिन भव्य आयोजन के बीच भागवताचार्य अरविंद मिश्रा ने देवी भागवत महापुराण की रसपूर्ण चौथे दिन की कथा सुनाई, वहीं रात्रि में रामलीला मंचन में राम अध्ययन और सीता विवाह की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई।
कथा के दौरान भगवताचार्य अरविंद मिश्रा ने बताया कि देवी भागवत पुराण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि एक ऐसा मार्गदर्शक है जो भक्ति, शक्ति और मोक्ष का दर्शन कराता है। उन्होंने चौथे दिन की कथा में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों, उनके अवतारों और धर्म की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को विस्तार से समझाया। उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब अधर्म बढ़ता है, देवी शक्ति विभिन्न रूपों में प्रकट होकर धर्म की रक्षा करती हैं। कथा में सती से पार्वती बनने की यात्रा, हिमालय की तपस्या और शिव-पार्वती विवाह की कथाएं सुनाई गईं, जिसे श्रद्धालुओं ने ध्यानपूर्वक सुना और भाव-विभोर हो गए। वहीं, यज्ञ का संचालन डॉ. मिथलेश त्रिपाठी के निर्देशन में विधिवत रूप से चल रहा है। यज्ञ में आहूतियाँ दी जा रही हैं, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया है। रात्रिकालीन रामलीला में श्रीराम के बचपन की लीलाओं, गुरु वशिष्ठ के सान्निध्य में उनके अध्ययन और ब्रह्मचर्य जीवन के सुंदर दृश्य प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही जनकपुरी में आयोजित स्वयंवर और भगवान राम द्वारा शिव धनुष तोड़ने की लीला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जब राम ने धनुष तोड़ा तो मंच पर पुष्पवर्षा की गई और जयघोष से वातावरण गूंज उठा।

Leave a Comment