कोंच के सूरज ज्ञान महाविद्यालय में छात्र, छात्राओं को टैबलेट वितरण किए गए,,भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्रों को दिया ये मंत्र

युवाओं को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए टैबलेट बहुत जरूरीः उर्विजा

रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun / Konch news today । जालौन जनपद के कोंच में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत सूरज ज्ञान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जेडीसी बैंक उरई के सभापति, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह मुन्नू, बार संघ महामंत्री एडवोकेट दीपक मिश्रा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष मनीष नगरिया की उपस्थिति रही वही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष मिश्रा ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि युवाओं को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए टैबलेट का वितरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। आप सभी इस टैबलेट का सकारात्मक दिशा में उपयोग कर अपने कैरियर को उन्नत बनाये। जेडीसी बैंक के सभापति बृजभूषण सिंह मुन्नू ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आवाहन किया। आभार प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष मिश्रा ने ज्ञापित किया जबकि कायर्क्रम का संचालन रोहित राठौर ने किया। इस मौके पर डा. सुनील मुदगिल, मनोज पटेल, नीरज सोनी, अनिल यादव, अखिलेश यादव, मुकेश कुमार, आशुतोष पटेल, बृजेन्द्र यादव, पवन यादव, खुशनुमा परवीन, श्रृष्टि यादव, राजकुमार राठौर लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment