लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी जब तक सरकार में है तब तक पिछड़ों के हक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज पिछड़ों का हक छीना है कल दलितों का भी हक छीन लेंगे। सपा मुखिया श्री यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि जो अधिकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जो सपना दिखाया था और उन अधिकारों और हक को छीनने का काम यह सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस समय पिछली बार इनकी सरकार नई नई बनी थी जो पुलिस भर्ती की सूची बनी थी क्योंकि रिजल्ट किसी कारणों से नहीं घोषित हो पा रहा था जब कोर्ट के माध्यम से घोषित हुआ और घोषित होने के तीन-चार दिन बाद ही उन्होंने पूरा रिजल्ट बदल दिया और यह कहा कि तीन-चार दिन बाद नई सूची बनाई जाएगी सपा मुखिया श्री यादव ने कहा कि मुझे याद है कि उस समय 17 सौ पिछड़े और दलित नौजवानों को नौकरी मिली थी वह 4 दिन भी खुश नहीं रह पाए। श्री यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों का वोट तो चाहती है पर उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं देना चाहती है ।



