
PPS transfer in UP। उत्तर प्रदेश में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है ।आज यूपी में लगभग दो दर्जन वरिष्ठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आज जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें निवेश कटियार का भी नाम शामिल हैं जिन्हें कुशीनगर से 112 लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है इसके अलावा 22 अन्य अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
इनके हुए तबादले
आज जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात बी एस वीर कुमार को गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएससी में उपसेना नायक बनाया गया है तो वही सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है डॉ संजय कुमार को फतेहगढ़ से सीतापुर 27वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है सुबोध गौतम को इटावा से जनपद हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बनाया गया है निर्पेंद्र को हरदोई से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपयुक्त बनाया गया है निवेश कटियार को कुशीनगर से अपर पुलिस अधीक्षक up 112 लखनऊ बनाया गया है दिनेश कुमार पूरी को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर बनाया गया है । इसके अलावा जिनके तबादले हुए हैं देखिए पूरी लिस्ट








