आम जनता को सर्दी से बचाव के लिए किया गया चाय का वितरण,, यह था मौका

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन के कौंच चौराहे पर सिद्दीक़ ए अकबर के उर्स के मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के विभाग जीएनआरएफ द्वारा आम जनता को सर्दी से बचाव के लिए राहगीरों को चाय का वितरण किया गया।
नगर के कौंच चौराहे पर, हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ के उर्स के मौके पर दावत ए इस्लामी इंडिया के विभाग जीएनआरएफ द्वारा ठंड को देखते हुए टीम ने चौराहे पर निशुल्क चाय सेवा टी स्टॉल लगाया। जहां राहगीरों, यात्रियों और आम जनता को सर्दी से बचाव के लिए गर्म-गर्म चाय का निःशुल्क वितरण किया गया। इस कार्य को मौजूद लोों ने सराहा। इस मौके पर आमिर अत्तारी, कफील कुरैशी, जुनैद अत्तारी, अरशद मक्की अत्तारी, इमरान, जफर, वलीउल्लाह, साबिर, अशरफ, आदि ने सहयोग किया।