Shikhar Dhawan : एक बड़ी खबर शनिवार को क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज को लेकर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है । इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी और सपोर्ट के लिए उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन ने 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और 12 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने 269 मैच खेले और उन्होंने 10 867 रन बनाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन ने 24 सेंचुरी और 55 हाफ सेंचुरी जड़ी । उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। आज उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से सन्यास लेने का ऐलान किया है।
X account पर vdo डाल कही यह भावुक बात
धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने x अकाउंट पर वीडियो डालकर एक भावुक संदेश भी दिया ।
उन्होंने कहा नमस्कार सभी को आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें खड़ी होती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना और वह हुआ भी इसके लिए वह कई लोगों के लिए शुक्रगुजार है जिसके लिए मेरी फैमिली मेरे बचपन के कोच मदन शर्मा टीम इंडिया की टीम इसके साथ सालों खेल मुझे नाम मिला परिवार मिला कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं मैं अपने क्रिकेट करियर से इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं और अब जब मैं अपने क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेल और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि बीसीसीआई का जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया और सारे फ्रेंड्स का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।