जालौन में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,, तहसीलदार और सीओ ने सुनी जनता की समस्याएं

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । जालौन नगर में जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में तहसीलदार अभिषेक मिश्रा व सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 21 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित होना था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार अभिषेक मिश्रा व सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में 21 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पंजीकृत कराईं। जिनमें अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें पुलिस विभाग की सर्वाधिक आठ, राजस्व विभाग की सात, विकास विभाग की तीन, समाज़ कल्याण, पूर्ति विभाग व बिजली विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। मौके पर समाज कल्याण की पेंशन संबंधित शिकायत का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इस मौके पर बीडीओ गजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सतेंद्र गुप्ता, डॉ. राजीव दुबे, बीईओ प्रीति सिंह, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, प्रभारी मंडी सचिव रिपुदमन सिहं गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment