Jalaun news today । जालौन कोतवाली स्थित रक्षिकेश्वर मंदिर के पुजारी का हृदयाघात के चलते देहांत हुआ। नगर के लोगों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी है।
कोतवाली परिसर में रक्षिकेश्वर महादेव का मंदिर है। इस मंदिर पर पुजारी राजू महंत पूजा अर्चना किया करते थे। रविवार की रात करीब 11 बजे अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। सीने में दर्द होने पर उन्होंने परिजनों को को इस बारे में बताया। जब तक परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों न उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर सुनकर शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी है।