रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने शनिवार को गल्ला मंडी में व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। इसको लेकर सदर विधायक ने प्रशासन से बात भी की थी। बताया जा रहा है कि इस आश्वासन के बाद भी 24 घंटे के भीतर प्रशासन ने मंडी में अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। जिसको लेकर व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया।
गल्ला मंडी में व्यापार के लिए लगाई गई अस्थाई दुकानों को लेकर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। गल्ला मंडी में स्थित अस्थाई दुकानों में कुछ दुकानों को प्रशासन ने पहले ही हटवा दिया था। अन्य दुकानों को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इसको लेकर गल्ला व्यापार कल्याण समिति के पदाधिकारियों समेत मंडी के व्यापारियों ने शनिवार की शाम गल्ला व्यापार कल्याण समिति के कार्यालय में सदर विधायक विधायक गौरीशंकर वर्मा से बात करके हस्तक्षेप की मांग की थी। जिस पर सदर विधायक ने आश्वासन दिया था कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़़न नहीं किया जाएगा। दोनों के बीच सामंजस्य और सहमति के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर उन्होंने मंडी के सभापति और मंडी सचिव से भी बात की थी और आगे की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी देने की भी बात कही थी। लेकिन यह आश्वासन 24 घंटे भी नहीं टिक पाया। रविवार की सुबह ही लगभग 11 बजे जब गल्ला मंडी के व्यापारी भी मंडी में नहीं पहुंचे थे, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, मंडी सचिव अंकित गुप्ता कोतवाली पुलिस के साथ मंडी में पहुंच गए और जेसीबी से अस्थाई दुकान को ढहा दिया। इसकी जानकारी जब गल्ला व्यापारियों को हुई तो उन्होंने रोष व्यक्त किया और आगे की कार्यवाही को लेकर कार्यालय में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में मंडी में अनिश्तिकालीन हड़ताल की बात चल रही थी। जानकारी होने पर ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन मंडी भी पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों के साथ होने की बात कही। शाम को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल भी मंडी में पहुंचे। जहां उन्होंने अस्थाई दुकानों को हटाए जाने वाले स्थान को देखा। इसके बाद व्यापार समिति के कार्यालय में पहुंचकर गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेेमदास गुप्ता व मंडी सचिव अंकित गुप्ता को बुलाकर उनसे बात की। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडी से व्यापारियों को हटाया नहीं जाएगा। तीन दिन बाद उनके व्यापार के लिए कोई न कोई व्यवस्था की जाएगी। जिसके बाद व्यापारी संतुष्ट हुए। समिति के अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा ने बताया कि प्रशासन द्वारा तीन दिन का समय दिया गया है। यदि इस दौरान बात नहीं मानी जाती है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर संदीप तिवारी, श्यामू गुर्जर, महेंद्र कुशवाहा, जयनारायण राठौर, मनोज गुप्ता, मानसिंह वर्मा, धर्मेंद्र दीवौलिया, बाबा तिवारी, लालू गुप्ता, अशोक गुप्ता, कुलदीप वर्मा, राजेश मानपुरा आदि मौजूद रहे।
केबिनेट मंत्री से लगाई थी गुहार
जालौन। गल्ला मंडी व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने इससे पूर्व चार जनवरी को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से भी उरई में मुलाकात की थी और उन्हें मामले की जानकारी दी थी। समिति अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस बाबत उद्यान मंत्री दिनेश सिंह और डीएम से भी बात की थी। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई।




