सैदापुर में ब्रह्मदेव बाबा का दसवां विशाल भंडारा संपन्न,,

रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

Lucknow news today ।निगोहां के सैदापुर गांव में स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव बाबा देव स्थल पर शनिवार को आयोजित दसवां विशाल भंडारा एवं कीर्तन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हो गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद प्राप्त कर ब्रह्मदेव बाबा के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

आयोजक विनीत मिश्रा,अनुपम मिश्रा ने बताया कि शुरुआत विधि-विधान से सुंदरकांड पाठ और हवन-पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात कन्याओं को प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।भंडारे के साथ आयोजित संकीर्तन में भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु देर शाम तक भजनों में लीन नजर आए।