रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
मिहींपुरवा,बहराइच। मिहींपुरवा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को जीएसटी में किए गए व्यापक बदलावों को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा अभिषेक कुमार वर्मा ने की । बैठक में ग्राम प्रधान,बीडीसी सदस्य एवं आम नागरिकों को जीएसटी एवं आम नागरिकों को जीएसटी बदलाव के बारे में बताया गया। केंद्र व राज्य सरकार की इस पहल को जनहितकारी बताते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह उर्फ बैजू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार गरीब व आमजन की सुविधाओं के लिए काम कर रही है। 2014 में प्रधानमंत्री ने गरीबों के हित में कार्य करने की सौगंध खाई थी वह आज पूरी होती दिखाई दे रही है। ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी का निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा । इस दौरान प्रशासनिक पक्ष रखते हुए खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव ने कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीण विकास और आर्थिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। ब्लाक प्रशासन जीएसटी से जुड़े लाभों की जानकारी व्यापारियों और ग्रामीण उद्यमियों तक पहुँचाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की इस जनहितकारी नीति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और ग्रामीण क्षेत्रों में नई कर व्यवस्था के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य व ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।

