रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के उरई मार्ग स्थित आवास विकास कालोनी परिसर में अस्थाई डेरा डाल कर लोग लंबे समय से रहे हैं। लंबे समय से रह रहे लोगों से कालोनी के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने उनकी पहचान कराकर उन्हें यहां से हटवाने की मांग की है।

नगर में उरई रोड पर आवास विकास कालोनी में एलआईसी के स्थानीय कार्यालय के पीछे कुछ लोग डेरा डाल कर लंबे समय से रह रहे हैं। ये लोग फेरी लगाकर व्यापार करते हैं और अस्थायी डेरा बनाकर रहते हैं। मोहल्ले के अखिलेश लाक्षाकार, प्रशांत द्विवेदी, निर्वेश सिंह, विक्की द्विवेदी, राजीव गुप्ता, महेंद्र सिंह, रामकरन सेंगर, अशोक कुमार, पूनम, साधना, चेताली, लीला, सीमा, पूजा आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि इनके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं कहां से आए हैं और कौन लोग हैं।

आरोप है कि यह लोग लोग मांस मदिरा का सेवन कर झगड़ा आदि भी करते हैं। गंदगी फैलाने के चलते बदबू आती है। बताया कि उन्हें संदेह है कि यह लोग चोरी आदि की घटनाओं में भी लिप्त हो सकते हैं। उन्होंने अस्थाई डेरा डाल रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान करा कर सत्यापन कराने और उन्हें कॉलोनी परिसर से बाहर कराने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
