Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के पीलीभीत में दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने की फायरिंग , सिपाही को लगी गोली,,मुठभेड़ के बाद दबोचा गया आरोपी

The accused opened fire on the police team that had gone to raid in Pilibhit, UP, the constable got shot, the accused was caught after the encounter.

Pilibhit news today। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में युवती को बरामद करने के लिए एक आरोपी के घर दबिश देने गयी पुलिस टीम पर दबंगों ने फायरिंग कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अचानक हुई फायरिंग से एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और घायल सिपाही का इलाज चल रहा है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत जनपद की पूरनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस आज शाम एक युवती के अपहरण के मामले को लेकर रमपुरा कौन गांव में दबिश देने के लिए गई थी । बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली के दरोगा सुभाष यादव के नेतृत्व में गई पुलिस टीम आरोपी अभिषेक सक्सेना के फार्म हाउस पर दबिश देने पहुंची थी और जब टीम ने दरवाजा खटखटाया तब अंदर से दरवाजा नहीं खुला इस पर एक सिपाही ने दीवार से अंदर झांका तभी अंदर से फायर कर दिया गया और गोली सिपाही शाहरुख के सीने में जाकर लग गई जिससे वह लहू लुहान होकर वहीं गिर गया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अचानक हुई इस घटना से पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने दी जानकारी

मीडिया को जानकारी देते एसपी पीलीभीत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीलीभीत जनपद में हुई इस घटना के संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताएं कि यह मामला एक विवाहिता के अपहरण से जुड़ा है और अभिषेक सक्सेना नाम का व्यक्ति इस में नामजद है । उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अभिषेक सक्सेना ने महिला को फार्म हाउस में छुपा कर रखा है और इसके बाद ही पुलिस टीम फार्म हाउस में ताबिश देने गई थी । उसी दौरान यह घटना घटी है । उन्होंने बताया कि इस घटना में आरोपी को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है उसके पैर में गोली लगी है। वही इस घटना में घायल सिपाही का उपचार चल रहा है।

Leave a Comment