रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में कन्हैया लाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्यालय मंदिर के 45वें वार्षिकोत्सव व अंकपत्र वितरण के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और मेधावियों को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं नायब तहसीलदार गौरव कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ हुआ, जिसे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं नायब तहसीलदार गौरव कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभिनव राजावत, संजू खत्री व रामू गुप्ता ने संपन्न किया। विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अथर्व अवस्थी (पीजी), पुष्टि दीक्षित (एलकेजी), श्रेष्ठ (यूकेजी), आद्वविक अग्रवाल एवं सैफ (कक्षा एक), राजदीप (कक्षा दो), धैर्य तिवारी (कक्षा तीन), अयांश गुप्ता (कक्षा चार), वर्धा पाण्डेय (कक्षा पांच), स्तुति द्विवेदी (कक्षा छह), अदिति अवस्थी (कक्षा सात), विनायक शुक्ला (कक्षा आठ), अनीका एवं माधव पाण्डेय (कक्षा नौ) एवं प्राची श्रीवास्तव (कक्षा 11) समेत दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड के वितरण के साथ-साथ रंगोली, मेंहदी, निबंध, खेल-कूद आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एलकेजी की पुष्टि दीक्षित, यूकेजी के श्रेष्ठ, कक्षा एक के आद्वविक अग्रवाल, तथा कक्षा छह की स्तुति द्विवेदी को अपने-अपने वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र और अगली कक्षा की पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती वंदना, नृत्य एवं संगीत कार्यक्रमों में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने खूब सराहा। अपने संबोधन में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से उनके मनोबल को इसी प्रकार बढ़ाने का आह्वान किया। नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी, जिससे वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या आरती गुप्ता, निदेशिका खुश्बू अग्रवाल, संचालक विपुल अग्रवाल, आशीष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।



