रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के कोंच रोड पर लहचूरा के पास हजरत कमाल शाह सैयद वली का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। सुबह जहां मजार पर अकीदत के साथ चादर पेश की गई और दुआएं मांगी गई तो रात में कब्वाली का आयोजन हुआ। लोगों ने मेले व कव्वाली का जमकर लुत्फ उठाया।
हजरत कमाल शाह सैयद वली का मजार जालौन से कोंच रोड पर लहचूरा के पास स्थित है। मजार पर हर साल उर्स का आयोजन होता है। लोगों ने सुबह से ही मजार पर पहुंचकर चादरपोशी कर दुआएं मांगीं। खास बात यह है कि यह इस उर्स में सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मुल्क में अमन शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी गई। इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया। जहां अकीदतमन्दों ने विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की। उर्स में आए कव्वाल ज्योति वारसी दिल्ली व तस्लीम आरिफ बदायूं के बीच रात में जबावी मुकाबला हुआ। जिसका मौजूद लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय भी कब्वाली के प्रोग्राम में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि इस उर्स में जो गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली यह काबिले तारीफ है। इस मौके पर रज्जन शाह, शिवराम तोमर, जिला पंचायत सदस्य, रामेंद्र त्रिपाठी, जाकिर सिद्दीकी, इमरान अंसारी, अखिलेश, राज मंसूरी आदि मौजूद रहे।

