Baghpat news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में तैनात अधिकारियों को जनता के साथ में शालीन व्यवहार करने के निर्देश जारी कर रहे हैं। इसके बाद भी कहीं कहीं ऐसे मामले भी मीडिया की सुर्खियों में बने हैं जहां कुछ अधिकारियों ने आम जनता के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद का प्रकाश में आया है जहां पर सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह ने ईट भट्टा पर जाकर वहां ना केबल अभद्रता की बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे इस अभद्रता का वीडियो बनाने वाले का मोबाइल भी उन्होंने तोड़ दिया। सहायक श्रम आयुक्त का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि इस संबंध में सहायक श्रम आयुक्त ने कहा कि ईट भट्टे पर वह जांच करने गई थी वहां पर एक युवक ने उनके साथ काफी अभद्रता की और इसकी शिकायत उन्होंने रमाला थाने में शिकायत की और मामला भी दर्ज कराया उनका कहना है कि वीडियो एडिट कर उन्हें फंसाया जा रहा है।
यह है मामला
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है । इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह बागपत जनपद का वीडियो है जहां पर सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह एक ईंट भट्टे पर जांच करने के लिए पहुंची थी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह को ईट भट्टे पर लेबर को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली थी ।
इसके बाद वह वहां पर पुलिस टीम के साथ पहुंची थी और पूरे मामले की उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की थी। रिपोर्ट के अनुसार ईट भट्टे पर जांच करने के लिए पहुंची सहायक श्रम आयुक्त के साथ वहां मौजूद एक युवक उलझ गया और वह वीडियो भी बनाने लगा। इसके बाद ही वहां बहस शुरू हुई और सहायक श्रम आयुक्त ने उसका फोन छीन लिया जिसे फेंक दिया गया।
सहायक श्रम आयुक्त ने कही यह बात
गुरुवार को बागपत जनपद के वायरल वीडियो के संबंध में सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह ईट भट्टे पर मजदूरों को बंधन मुक्त कराने के लिए पहुंची थी और वहां पर एक युवक द्वारा उनसे अभद्रता की गई जिस पर उन्होंने इसकी शिकायत रमाला थाने में भी की थी और मामला भी दर्ज कराया था। उनका कहना है कि उन्होंने मोबाइल को नहीं तोड़ा है बल्कि उनका यह वीडियो एडिट करके उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
Contact for advertisement : 9415795867