पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today। बहराइच जनपद में दवा लेने बाइक से जा रहे युवक को घात लगाए हमलावरों ने लाठी डंडे से पीटा और धारदार हथियार से हमला किया जान से मार डालने की नीयत से फायर कर दिया। लेकिन बाल बाल बच गया। बचाने आए तीन परिजनों को भी हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को थाने लाए जाने के इलाज के लिए चिरैय्या टांड़ सीएचसी भेजा है।
हुजूरपुर थाने क्षेत्र निवासी निरंकार सिंह सोमवार दोपहर में लगभग 3:30 बजे बाइक से पटसिया चौराहे से दवा लाने को घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए हमलावरों ने उसे रोक लाठी डंडे, धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।


