(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । कोतवाली व ब्लॉक सभागार में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई। इस दौरान राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी ली गई।
ब्लॉक सभागार में आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारतीय राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अनेक महान व्यक्ति हुए हैं उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक सरदार वल्लभ भाई पटेल भी हैं। पटेल जी आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके है। देश का आधार होता है, एकता और अखंडता। सरदार पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे। इसी कारण उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे। कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में सीओ रविंद्र गौतम ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो प्रयास किया वह सर्वविदित है। इसलिए उनके सपने को साकार करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम उदयवीर सिंह, चौकी प्रभारी अनिल राणा, एसआई निसार अहमद, केपी यादव, ओंकार सिंह, अशोक कुंमार, गौरव, नीरज, सत्येंद्र, आदेश आदि मौजूद रहे।