कई वर्षों से टूटा पड़ा इन गांवों को जोड़ने वाला पुल,, ग्रामीणों ने लगाई अधिकारियों से गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के गायर माइनर का पुल एदलपुर व गड़ेरन के बीच खेतों में जाने के लिए बना पुल कई वर्षों से टूटा पड़ा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पुल को बनवाने की मांग की है।
इस सम्बंध में किसान चतुर सिंह, सुरेश, शिवदत्त, रामकुमार, भारत सिंह, मंगल सिंह, राम शंकर, अरविंद, छुन्ना, गोविंद सिंह, देवीदास, नवल किशोर आदि ने बताया कि उनके खेत एदलपुर मौजा में स्थित हैं। गड़ेरन, एदलपुर व करनपुरा गांव के लोग अपने खेतों तक पहुंचने के लिए एदलपुर व गड़ेरन के बीच में बने गायर माइनर के पुल का उपयोग करतूे थे। लेकिन कई वर्षो पूर्व यह पुल टूट चुका था। किसानों ने कई बार इस पुल को बनवाने के लिए लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की। लेकिन यह पुल नहीं बन सका है। हालत यह हुई कि धीरे, धीरे पुल का नामोनिशान तक मिट गया। अब किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए यदि माइनर में पानी हो तो उसी में घुसकर जाते हैं। इससे काफी परेशानी होती है। खासतौर पर कृषि उपकरणों को खेत तक पहुंचाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। अब मटर की तुड़ाई का सीजन आ रहा है और माइनर में पानी भी चल रहा है। ऐसे में मटर की फसल की तुड़ाई कर उसे घर तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जनहित में टूटे हुए पुल के स्थान पर नया पुल बनवाया जाए। ताकि किसानों को अपने खेत तक पहुंचने के लिए समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment