दबंगों ने किया युवक और उसकी माँ पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला,,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब दबंगों ने दरवाजा खटखटा कर एक युवक और उसकी मां पर ज्वलनशील पदार्थ से अटैक कर दिया । अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल मां बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है । जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा ।

दरवाजा खटखटाने के बाद किया अटैक

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गोमती नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास वर्मा के घर पर बीती देर रात दो युवक पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खटखटा कर विकास के बारे में पूछा। रिपोर्ट के अनुसार जब विकास बाहर निकले तो दबंगों ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि इस ज्वलनशील पदार्थ से विकास की मां भी बुरी तरह झुलस गई है ।

एडीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

एडीसीपी पूर्वी

लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में हुए इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में लखनऊ के एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोमती नगर में एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि रात 10 बजे विकास वर्मा नाम के एक व्यक्ति के घर पर एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया दरवाजा खोले जाने पर उन्होंने विकास वर्मा को पूछा तो विकास बाहर निकले तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ का कुछ हिस्सा विकास की मां के हाथ पैरों को चेहरे पर भी आ गया है जिससे वह भी घायल हो गई दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। देखिये पूरी खबर हमारी चैनल : up news sirf sach on youtube

Leave a Comment