Agra news today । यूपी के आगरा से एक चौकाने वाला वीडियो मीडिया के प्रकाश में आया है। यहाँ के एक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल के बाहर खड़ी युवती को दबंग ने पहले तो गंदे इशारे करते हुए 5 हजार रुपये में साथ चलने को कहा और जब युवती ने इसका विरोध किया तब दबंग ने पिस्टल निकालकर उसे जबरम साथ ले जाने का प्रयास किया। सरेराह हो रही इस दबंगई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब इसके बाद हरकत में आई आगरा पुलिस ने वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की और कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर वह पिस्टल भी बरामद कर ली है जिससे दबंग युवती को धमका रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़ा गया दबंग एक टीचर है। फिलहाल पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आगरा जनपद में एक युवती एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहां पर कार सवार दो युवक पहुंचे और युवती को 5 हजार रुपये में साथ चलने का ऑफर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब युवती ने इसका विरोध किया तब एक युवक ने पिस्टल निकालकर युवती को जबरन साथ ले जाने का प्रयास किया। सरेराह हो रही इस दबंगई का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आगरा पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने जारी किया बयान

युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसे लाइसेंसी पिस्टल से धमकाते हुए गाड़ी में बैठाने, विरोध करने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को #थाना_सिकंदरा, #सर्विलांस व #एसओजी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व लाइसेंसी पिस्टल बरामद।






