रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उदोतपुरा से खकसीस बिजलीघर के लिए गई हाईटेंशन लाईन चोरी होने के बाद क्षतिग्रस्त खंभों को बदल दिया गया है और तार लगा दिए गए हैं। गुरूवार रात में 10 गांवों की बिजली आपूर्ति शुरू हो गई थी। शेष गांवों की आपूर्ति शुक्रवार की सुबह बहाल हो सकी।
उदोतपुरा बिजलीघर से खकसीस बिजलीघर के लिए 33 केवी बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने ग्राम तांमा व सुढ़ार के बीच में लगभग एक किमी दूरी के बिजली के तार काटकार चोरी कर लिए थे। जिसके चलते रविवार रात से ही 27 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप थी। बिजली विभाग ने तार चोरी होने के बाद अगले दिन से काम कराने का प्रयास शुरू किया था लेकिन किसान नष्ट हुई फसल का मुआवजा मांग रहे थे। मुआवजा न मिलने पर काम शुरू नहीं होने दे रहे थे। दो दिन तक किसानों और अधिकारियों के बीच बातचीत होती रही। लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। तीसरे दिन फिर से अधिकारियों ने किसानों को समझाया और जनहित में कार्य करने की अपील दी। तब कहीं जाकर किसान शांत हुए। जिसके बाद गुरूवार की सुबह बिजली के क्षतिग्रस्त पोल व तार बदलने का काम शुरू हुआ। मध्य रात्रि तक काम पूरा हो सका। जिसके बाद 10 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। वहीं, चार दिनों तक बिजलीघर बंद रहने के कारण नमी के चलते आ रही दिक्कत के कारण 17 गांवों की बिजली आपूर्ति रात में शुरू नहीं हो सकी थी। शुक्रवार की सुबह समस्या का दूर किया गया तब कहीं जाकर सुबह 11 बजे तक सभी 27 गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। एसडीओ राम सुधार न बताया कि टूटे पोल बदलने व नए तार लगाने का काम गुरुवार की रात में ही पूरा हो गया था। जिसके बाद 10 गांवों की बिजली रात में ही शुरू करा दी गई थी। शेष 17 गांवों की बिजली शुक्रवार की सुबह शुरू करा दी गई है।