न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मामला,, पीड़िता ने बताई यह बजह,,,पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पति की मौत के कुछ दिन बाद पत्नी द्वारा लेखपाल व गवाह से सांठगांठ कर अपंजीकृत वसीयत द्वारा पति की संपूर्ण जमीन को अपने नाम करा लेने की शिकायत ग्रामीण ने न्यायालय में की थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली माधौगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी शिवपूजन सिंह ने न्यायालय को बताया था कि अटागांव निवासी बालिस्टर सिंह उर्फ चंद्ररूप सिंह मध्यप्रदेश में डाकू घोषित हुआ था। जिसे पुलिस ने वर्ष 1992 में मुठभेड़ में मार गिराया था। उसकी पत्नी चंद्रप्रभा घर पर ही रहती थी। बालिस्टर सिंह की मृत्यु के चंद दिन बाद पत्नी चंद्रप्रभा ने तत्कालीन गांव के लेखपाल त्रिलोकीदास व वकीसानवीस सुधीर कुमार चौधरयाना के साथ षड्यंत्र रचते हुए पति की मृत्यु के बाद भी उसे जीवित बताते हुए उसके फर्जी हस्ताक्षर करके एक अपंजीकृत वसीयत तैयार कर ली और बालिस्टर सिंह की समस्त जमीन चंद्रप्रभा ने अपने नाम दर्ज करा ली। इसकी शिकायत उसने पहले माधौगढ़ कोतवाली फिर एसपी के यहां भी की। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment