जालौन में हुआ कृषक संगोष्ठी का आयोजन,, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Jalaun news today । योगी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेतवा सीड्स कॉर्पाेरेशन परिसर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आलू विकास एवं विपणन सहकारी फेडरेशन के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विमल कटियार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बेतवा ग्रुप्स के सदस्यों और किसानों ने उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूर्य नायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन ने की। संगोष्ठी में किसानों को नई कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों और सहकारी संगठनों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। राज्य मंत्री विमल कटियार ने कहा कि योगी सरकार किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है। सरकार की नीतियों से कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज, बेहतर सिंचाई सुविधाएं और बाजार में उचित मूल्य दिलाने के लिए सहकारी संगठनों को सशक्त किया जा रहा है। डॉ. प्रवीण सिंह जादौन (निदेशक, यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ) ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, और सहकारी संगठनों की भूमिका उनके सशक्तिकरण में अहम है। कृषि क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर इस मौके पर जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड जालौन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजीव निरंजन, श्याम करण प्रजापति, अक्षय प्रजापति, लल्ला तिवारी दोहरे, ग्राम प्रधान रामशरण दोहरे, लोकेंद्र सिंह, अशोक पटेल, राजवीर सिंह राजावत, अनुज प्रताप सिंह, शैलेंद्र शिवहरे, जितेंद्र पांडेय, संजीव साहू, प्रद्युम्न सिंह आदि मौजूद रहे।

  • इंसेट-
    जालौन। उत्तर प्रदेश आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के सभापति एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विमल कटियार के प्रथम बार नगर आगमन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया मलकपुरा टोल प्लाजा एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन के नेतृत्व में जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत, उपाध्यक्ष अजय महतेले, क्रय विक्रय सहकारी समिति जालौन के अध्यक्ष राजा सिंह सेंगर, मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करण प्रजापति, औद्यानिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति के निदेशक प्रद्युम्न सिंह, जितेंद्र पांडेय, सत्यम याज्ञक, ऋषि द्विवेदी, छुन्ना परिहार आदि ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान राज्यमंत्री स्थानीय सहकारी समितियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

Leave a Comment