
Baraily news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलों में तैनात अधिकारियों को पीड़ितों के साथ उचित व्यवहार करने का आदेश जारी कर रहे हैं । मगर ताज्जुब वाली बात तो यह है कि जिलों में तैनात कुछ अधिकारियों पर सीएम योगी के यह आदेश का असर नहीं दिखाई दे रहा है।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यूपी के बरेली जनपद में देखने को मिला जहां के एक एसडीएम ने उनके पास फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी को ही मुर्गा बना दिया। फरियादी के एसडीएम के सामने मुर्गा बनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी बरेली ने पूरे मामले की जांच एडीएम को सौंप दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच में एसडीएम दोषी पाए गए और डीएम ने उन्हें उस जगह से हटाकर दूसरी जगह भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एसडीएम मीरगंज उदित पंवार के पास फरियाद लेकर पहुंचे कुछ फरियादियों में से एक फरियादी मुर्गा बना हुआ है जबकि एसडीएम आराम से अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस संबंध में डीएम बरेली ने पूरे मामले की जांच एडीएम को दी तो बताया जा रहा है कि एडीएम की जांच में एसडीएम दोषी पाए गए इसके बाद डीएम बरेली शिवाकांत दुबे ने एसडीएम उदित पवार को मीरगंज से हटाकर देश दीपक को मीरगंज का नया एसडीएम बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में एसडीएम उदित पंवार ने कहा है कि फरियाद लेकर उनके पास पहुंचा व्यक्ति स्वयं अपने आप मुर्गा बना था।





