दीदीयों के हाथों से सिले झण्डे भरेंगे देश प्रेम का भाव ,,,

( के पी सिंह )

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में कदौरा विकास खंड के सुरहती गांव में घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की दीदीयां आकर्षक झण्डे सिल रहीं हैं जिन्हें खरीदकर प्रशासन द्वारा लोगों को वितरित कराया जायेगा।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देशन में संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय झण्डा सिलाई का काम सौंपा गया है तांकि देश भक्ति की भावना को बढ़ावा दिये जाने के साथ दीदीयों को कमाई का अवसर भी दिया जा सके। मिशन के उपायुक्त अखिलेश तिवारी ने बताया कि सुरहती की दीदीयां इस क्रम में बहुत ही आकर्षक झण्डे सिल रहीं हैं क्योंकि काम के साथ-साथ इस कार्य में उनकी भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं।
राष्ट्रीय गीत गाते हुए जब महिलाएं झण्डा सिलने में जुटती हैं तो अदभुत समां बन जाता है। यहां के समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा यादव ने बताया कि उनके समूह ने 10 हजार झण्डे तैयार करने का लक्ष्य बनाया है। जिनकी बिक्री से हमारे परिवार को आर्थिक मदद तो मिलेगी ही साथ ही इन झण्डों से हम लोगों की देश के लिए जिस तरह की भावनाएं जुड़ेगीं वे झण्डा थामने वाले हाथों में राष्ट्र के लिए समर्पण की भावनाओं का चमत्कारिक ढंग से संचार करेगीं।

Leave a Comment