दुर्घटना को दावत दे रहे खुले में घूम रहे गोवंश, बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं छुट्टा जानवर

तहसील कैसरगंज मुख्यालय पर भरी संख्या में छुट्टा जानवरों का हुजूम

राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी

कैसरगंज,बहराइच। मुख्यालय पर आए दिन एक्सीडेंट होने की शिकायत का सिलसिला आम रहता है। लेकिन उसकी वजह को लोगों को हकीकत से दूर रखा गया है। नवीन गल्ला मंडी मेन रोड नेशनल हाईवे पर ही गोवंश छुट्टा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। छुट्टा जानवर इतनी भारी संख्या में है कि नेशनल हाईवे पर ही बैठ जाते हैं। लोगों को आने-जाने में काफी दुश्वरी होती है। सांड भी सड़क पर ही लड़ाई करना शुरू कर देते हैं। जिससे अक्सर राहगीर को परेशानी उठानी पड़ती है कई बार लोगों का सांड की लड़ाई की वजह से काफी नुकसान भी हो गया है। लेकिन जिम्मेदार लोग छुट्टा जानवरों की बढ़ती संख्या को देखकर नजर अंदाज करते रहे। कैसरगंज में दो-दो गौशाला होने के बावजूद भी इन्हें गौशाला भेजने के बजाय नेशनल हाईवे कैसरगंज पर ही जमावड़ा बना रहता है। अगर इन्हें तत्काल प्रभाव से गौशाला नहीं भेजा गया। तो एक्सीडेंट की संख्या और तेजी से बढ़ जाएगी। जिससे आमजन मानस को काफी जानी व माली नुकसान उठाना पड़ेगा।

Leave a Comment