प्रयागराज में दफनाये जाएंगे असद और गुलाम के शव,, कब्र खुदकर हुई तैयार,,

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बीते कल एसटीएफ के हाथों एनकाउंटर में मारे गए असद और गुलाम के शव प्रयागराज में दफनाए जाएंगे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज स्थित एक कब्रिस्तान में असद की कब्र खोद दी गई है और उसके घर के बाहर पड़ोसी उसके शव का इंतजार कर रहे हैं। जबकि गुलाम के शव को भी प्रयागराज में ही दफनाये जाने की सूचना है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज जनपद में हुए उमेश पाल हत्याकांड में वांछित ₹5 लाख के इनामी बदमाश असद और गुलाम को बीते कल एसटीएफ की टीम में झांसी जिले के पारीछा डैम के पास मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असद और गुलाम के शव प्रयागराज में दफनाये जाएंगे और इसको लेकर कसारी मसारी गांव में स्थित कब्रिस्तान में असद की कब्र खोद दी गयी है।

गुलाम के भाई और माँ ने किया शव लेने से इनकार

बीते कल एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम के शव को लेने के लिए माँ और भाई ने इनकार कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी ani के अनुसार गुलाम की माँ खुशनुदा ने मीडिया से कहा कि जितने भी गन्दा काम करने वाले हैं वह जिंदगी भर याद रखेंगे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुलाम की माँ ने कहा कि यूपी एसटीएफ ने गलत नहीं किया तुमने किसी के साथ गलत किया और जब तुम्हारे पर आया तो हैं उसको गलत कैसे कहें। गुलाम की माँ ने मीडिया से कहा कि वह शव नहीं लेंगी उसकी पत्नी का उस पर हक है उसको वह मना नहीं कर सकती ।

Leave a Comment