Gajiyabad news : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक महिला हुआ पुरुष के शव पड़े देखें । घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त बुलंदशहर के रहने वाले पति पत्नी के रूप में हुई है और उनकी गुमशुदगी भी वहाँ दर्ज है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर स्तर से तहकीकात करने में जुटी है।
यह है मामला
गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में स्थित चितौड़ा मसूरी मार्ग गंग नहर के पास स्थित जंगल में स्थानीय लोगों ने एक पुरुष की लाश पेड़ से लटकी देखी और उसके कुछ दूरी पर एक महिला की भी लाश पड़ी हुई थी। एक साथ दो लाशें मिलने से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों की शिनाख्त बुलंदशहर के रहने वाले रन पाल सिंह और उनकी पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों बुलंदशहर के बीवी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवड़ा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में वह वैशाली सेक्टर चार स्थित शिप्रा टावर में रह रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों पति-पत्नी 7 मार्च को अपने गांव में होली पूजन के लिए आए थे और इसके बाद वापस 8 मार्च को होली खेलने के बाद वापस गाजियाबाद के लिए रवाना हुए मगर घर नहीं पहुंचे। इस पर उनके भाई रति पाल सिंह ने बीवी नगर में अपने भाई और भाभी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच करने में जुटी है।
डीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में मिली 2 लाशों के संबंध में डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गंग नहर के पास में जंगल में दो डेड बॉडी मिली है दोनों की शिनाख्त हो चुकी है एक कि शिनाख्त रनपाल के रूप में हुई है और दूसरी उसकी पत्नी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि दोनों की गुमशुदगी बुलंदशहर के बीवी नगर थाना में दर्ज है जिसकी जांच बीवी नगर की पुलिस भी कर रही और आज यहां दोनों की बॉडी मिली है। मामले के हर स्तर से जांच की जा रही है।