लापता हास्टल संचालक का इंदिरानहर में उतराता मिला शव,,

The dead body of the missing hostel operator found landing in Indira Nahar

परिजनों ने हत्या कर शव को नहर में फेके जाने का लगाया आरोप

(रिपोर्ट – संजय सिंह )

Lucknow news today । बीबीडी थाना क्षेत्र से सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हास्टल संचालक का शव गुरूवार को नगराम के सलेमपुर अचाका गांव से गुजरी इंदिरानहर के रेगुलेटर के पास पानी में उतराता मिला,उधर से गुजरे राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकलकर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त करायी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राहुल कुमार मिश्रा निवासी सरैया थाना परसपुर,जनपद गोडा ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई दीपक मिश्रा के रूप में करते हुये बताया उसका भाई लॉ की पढाई करने के साथ ही अपने खर्च के लिये बीबीडी थाना क्षेत्र में स्टूडेंटो ब्वाय हास्टल का संचालक करता है,बीते मगंलवार की रात आठ बजे के करीब भाई दीपक सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया था,जिसके बाद से उसके दोनो मोबाइल नम्बर स्वीच आफ हो गये थे,काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नही चल रहा था।इंस्पेक्टर नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव ने बताया मृतक दीपक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

शिकायत पर बीबीडी पुलिस ने नही की कार्यवाही..

राहुल कुमार मिश्रा ने बताया काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई दीपक का पता ना चलने पर बुद्ववार को बीबीडी थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर भाई को तलाशने की गुहार लगायी,लेकिन पुलिस ने खुद से खोजने की बात कहकर उसे बिना कार्यवाही के थाने से चलता कर दिया।जिसके बाद से वो परिजनो संग लापता भाई को खोज रहा था।

हत्या कर भाई के शव को नहर में फेके जाने का लगाया आरोप

नगराम के सलेमपुर अचाका गांव से गुहरी इंदिरानगर में हास्टल संचालक दीपक का शव मिलने की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे भाई राहुल ने अज्ञात लोगो पर भाई दीपक की हत्या कर शव को नहर में फेके जाने का आरोप लगाते हुये नगराम पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने उसे बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर चलता कर दिया।

पीएम में सिर में दो चोटे लगने व डुबने से मौत की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक दीपक के शव का गुरुवार की शाम पोस्टमार्टम हुआ,जहां पीएम में डाक्टरो ने सिर में दो चोटे लगने सहित डुबने से मौत की पुष्टि की। जिसके बाद हास्टल संचालक दीपक की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की सम्भावना प्रबल हो गयी है।

डीसीपी ने कही यह बात

डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार बीबीडी थाने से जानकारी लेने पर पता चला है लापता युवक के परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत नही की थी, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment