Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विनेश फोगाट पर आज आने वाला फैसला टला,,अब इतनी तारीख को आएगा फैसला ,,यह है मामला

Paris olympic 2024 : पेरिस ओलम्पिक में जापान की खिलाड़ी को हराने वाली देश की रेसलर विनेश फोगाट पर खेल पंचाट न्यायालय ( CAS) से आज आने वाला फैंसला अब 16 अगस्त को आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेरिस के समयानुसार फैसला 16 अगस्त शाम 6 बजे आएगा।
बता दें आपको पेरिस ओलम्पिक खेल में भारत की रेसलर विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कुश्ती में ऐसी खिलाड़ी को हराया था जो पहले कभी हारी ही नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खेल के दूसरे दिन जब विनेश फोगाट का वजन किया गया तो वह 100 ग्राम ज्यादा निकला था। इसके बाद विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद भारत समेत कई अन्य देश के खिलाड़ियों ने यह मांग उठाई थी चूंकि विनेश ने जीत हासिल की थी इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला खेल पंचाट ( CAS ) में विचाराधीन है जिसका निर्णय आज आना था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब न्यायालय 16 अगस्त को इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगा।

Leave a Comment