Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल,, की यह मांग

The delegation met the Block Education Officer in Jalaun and made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक व नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार के संयुक्त नेतृत्व में व प्रदेशीय मीडया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास से बीआरसी भिटारा में मिला व ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
शिक्षकों ने वेतन बहाली स्पष्टीकरणों को संस्तुति सहित अग्रसारित करने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए अध्यापकों के वेतन व एरियर का भुगतान कराने, संकुल बैठकों में शिक्षकों के किसी उचित कारण से उपस्थित न हो पाने पर सहाभूतिपूर्वक विचार करने, अवकाश आवेदनों को समय से अग्रसारित या स्वीकृत करने, एरियर आवेदनों को समय से अग्रसारित करने, निरीक्षण के दौरान विशेष परिस्थिति के कारण देरी से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने, मानव सम्पदा पोर्टल पर लीव बैलेंस संशोधित करने, ग्रीष्मावकाश व शीतावकाश में ड्यूटी पर बुलाये जाने के बदले उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक पुरवार ब्लॉक महामंत्री, कल्पना बाजपेयी नगर महामंत्री, कृष्ण गोपाल सिंह, देवी चरण कार्यकारी नगर अध्यक्ष, पवन प्रजापति, राजेश सक्सेना, आलोक कुमार गुप्ता, संजेश कुमार गौतम, अनुराग याज्ञिक, मयंका गोविल महिला मंत्री, कृष्ण कुमार, शैलेन्द्र कुमार, नीरज राजपूत, कल्पना राजपूत, दशरथ सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment