अटल जी ने तीन राज्य बनाए, अब बुंदेलखंड की बारी – प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी
ब्यूरो रिपोर्ट
Fatehpur khaga news today । बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन लगातार तेज़ हो रहा है। बुधवार को खागा नगर में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 42वीं बार खून से खत लिखकर अलग राज्य की मांग उठाई।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा—
“हर हाथ को काम और हर खेत को पानी तभी मिलेगा जब बुंदेलखंड राज्य बनेगा। अटल जी ने तीन नए राज्य बनाए थे, अब प्रधानमंत्री मोदी को भी इतिहास में अमर होने का अवसर है।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी ने लिखा बुंदेलखंड का हर परिवार सम्मान के साथ जीना चाहता है। यह तभी संभव है जब अलग राज्य बने।
शैलेंद्र तिवारी बच्चा ने लिखा युवा पलायन कर रहे हैं। हमें रोजगार चाहिए, भीख नहीं। राज्य बनाइए।
नास्त्रेदमस त्रिपाठी खनिज, जंगल, जमीन सब कुछ है, लेकिन विकास नहीं। अब न्याय का समय आ गया है। मानस ने लिखा पानी के बिना जीवन संभव नहीं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अलग राज्य बनेगा तो जल और जीवन दोनों बचेंगे।
गगन ने लिखा आजादी मिली लेकिन विकास नहीं। गांव सड़क, बिजली, अस्पताल को तरस रहे हैं।

यश ने लिखा प्रधानमंत्री जी, बुंदेलखंड की पीड़ा अनदेखी मत कीजिए। अलग राज्य बनाना ही करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान होगा।
अन्य स्वयंसेवक ने लिखा यह वीरांगना झलकारी बाई, रानी लक्ष्मीबाई और महाराजा छत्रसाल की धरती है। अब इसे उसका गौरव लौटाना होगा।

