रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में झांसी से आए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के नेतृत्व में नगर में बिजली विभाग के बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 32 कनेक्शन काटे गए और आठ लाख रुपये की वसूली भी की गई।
झांसी से आए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता महेंद्र सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता प्रथम जितेंद्रनाथ, द्वितीय महेंद्रनाथ भारती, एसडीओ रामसुधार, प्रवर्तन दल प्रभारी सीपी यादव, जेई नवीन कंजोलिया, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी की टीम ने नगर में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। नगर में बाजार बैठगंज, चौधरयाना, भवानीराम, बालमभट्ट आदि मोहल्लों में चलाए गए अभियान में बिजली विभाग के बड़े बकाएदार 32 लोगों के कनेक्शन बिल जमा न होने पर काट दिए गए। इन पर लगभग 35 लाख रुपये की बकाएदारी थी। टीम द्वारा बिल जमा करने की बात कहने पर भी जब उनके द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया गया तो टीम ने उनके कनेक्शन काट दिए। इसके अलावाउ उन्हें चेतावनी दी गई कि बिना बिल का भुगतान किए यदि वह चोरी से बिजली का कनेक्शन जोड़ते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग के दौरान टीम ने बकाएदारों से आठ लाख रुपये भी वसूले। इस बाबत मुख्य अभियंता ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए बिजली की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा। ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार से बिजली को लेकर कोई समस्या न हो। इसलिए उपभोक्ता भी समय से बिजली बिलों का भुगतान करें ताकि उन्हें चेकिंग के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े। कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।