Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र के इस गांव में अंत्येष्टि स्थल की जर्जर हुई टीन शेड,, लोगों ने अधिकारियों से लगाई बदलने की गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में स्थित मरघट की टिन शैड टूटी होने से लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए बारिश के मौसम में परेशान होना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने जर्जर हुई टिन शैड को सही कराने की मांग डीएम से की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव में अंतिम संस्कार के लिए गांव के बाहर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया गया था। अंत्येष्टि स्थल पर चबूतरा के साथ ही धूप बारिश आदि से बचाव के लिए टिन शैड भी डाली गई थी। समय के साथ यह टिन शैड जर्जर हो चुकी है। बीच का हिस्सा पूरी तरह से गायब हो चुका है। यह जगह खाली नजर आती है। टिन शैड को बनवाने की मांग ग्रामीण कई बार कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। गांव में यदि किसी व्यक्ति का कोई प्रियजन मृत हो जाता है तो वह उसे लेकर इसी अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में अंत्येष्टि करना मुश्किल हो जाता है। बारिश आदि होने पर लोगों को अंत्येष्टि के लिए कई बार सोचना पड़ता है। यदि अंत्येष्टि क्रिया के बीच में पानी बरस गया तो मुश्किल हो जाती है। गांव के प्रशांत कुमार त्रिपाठी, रविंद्र, बबलू, रामकुमार, राजू, कल्लू, राजेंद्र, अवनीश, गुड्डू, रवि, हरनारायण, विजेंद्र, सुरेश, सतीश, संतोष, रिंकू, प्राची, रितेश, सुमित, अभिमन्यु, संजय चतुर्वेदी, अभिनय, राज पांडेय, अजय, विमल आदि बताते हैं कि गांव में अंत्येष्टि स्थल की टिन शैड टूटी होने से मुख्य अंत्येष्टि स्थल पर सीधा पानी गिरता है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी टिन शैड जर्जर होने से पानी टपकता रहता है। जिसके चलते टिन शैड के नीचे खड़ा होना भी मुश्किल होता है। गांव के प्रधान व सचिव से टिन शैड की मरम्मत की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते बारिश के मौसम में लोगों को अपने प्रियजनों के दाह संस्कार के लिए परेशान होना पड़ता है। बताया कि इस संदर्भ में एसडीएम को भी शिकायती पत्र दे चुके हैं। अबकी उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि गांव में बने अंत्येष्टि स्थल की जर्जर टिन शैड बदलवाकर उसके स्थान पर नई टिन शैड डलवाई जाए। ताकि बारिश व गर्मी आदि के मौसम में लोगों को अपने प्रियजनों के दाहसंस्कार के लिए परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment