Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की,,, जारी किए ये निर्देश

The District Magistrate reviewed the electrical works in detail and issued these instructions.

सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखकर विद्युत उपभोक्ताओं को निर्धारित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके _ जिलाधिकारी*

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विद्युत कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा बैठक की । इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्धारित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके और अनावश्यक विद्युत कटौती का सामना न करना पड़े। उन्होंने फीडर व विद्युत वसूली सहित ट्रांसफार्मर, पोल, तार/केबिल आदि की भी उपलब्धता एवं शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान विद्युत वसूली खराब पाए जाने पर अवर अभियंता चपटा के.के. राठौर, अवर अभियंता भगौतीपुर अजय कुमार श्रीवास्तव तथा अवर अभियंता देवरपुर दीपक कुमार राम को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश अधीक्षण अभियंता बृजमोहन को दिए और कहा कि यदि उनके द्वारा आगामी बैठक से पूर्व कार्यप्रणाली में सुधार नहीं पाया जाता है तो विभागीय कार्यवाही हेतु लिखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में शिथिलता/लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करते हुए शासन की मंशा अनुरूप कार्य करें। जिससे विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को पर्याप्त सुनिश्चित हो और राजस्व वसूली भी लक्ष्य के अनुरूप हो सके।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि माह में 32 करोड़ 67 लाख की राजस्व वसूली की गई तथा फोन उठाओ अभियान के माध्यम से 72467 कॉल की गई जिसमें 47269 उपभोक्ताओं द्वारा फोन रिसीव किया गया और उन्हें बिल जमा करने हेतु कहा गया जिससे उनके द्वारा लंबित बिल जमा किए गए। इसी प्रकार विद्युत परिवार उपभोक्ता अभियान के तहत मीटर रीडर के साथ नियमित कर्मचारियों को भी भेजा जाता है जिनके द्वारा उपभोक्ता की समस्या प्राप्त की जाती है और उसका निदान भी हर संभव किए जाने का प्रयास होता है। उन्होंने बताया कि 495 विद्युत के नए कनेक्शन किए गए। अभियान के तहत बिजली चोरी करते पकड़े गए उपभोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया की अवर अभियंता विवेक खरे द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने अधीक्षक अभियंता को पुराने बिल जमा न करने वाले 100 लोगों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि मीटर रीडर रीडिंग के दौरान अपनी पहचान पत्र के साथ ही जाएं जिससे किसी प्रकार की समस्या न हो तथा साथ में जाने वाला नियमित कर्मचारी भी संभव हो तो निश्चित ड्रेस में जाए जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित हो सके और किसी के द्वारा कोई विरोध न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की बिजली चेकिंग के दौरान अवैध रूप से कटिया सहित अन्य कोई कार्य करके विद्युत चोरी की जा रही है तो नियमानुसार कार्रवाई कर एफआईआर भी दर्ज कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि समय-समय पर कार्यों की समीक्षा भी की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया लेखराज, अधिशासी अभियंता विद्युत अजीतमल बृजमोहन सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment