प्रदेश में दो लाख से अधिक परिवारों का साकार होगा अपने घर का सपना,,,

मुख्यमंत्री योगी ने सिंगल क्लिक से भेजी लाभार्थियों के खाते में अनुदान राशि की प्रथम किस्त

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Lucknow news today। 18 जनवरी वर्ष 2026 का दिन प्रदेश के 2 लाख से अधिक परिवारों के लिए यादगार बन गया। अपने आशियाने के लिए जद्दोजहद कर रहे इन परिवारों को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत अनुदान राशि की प्रथम किस्त रूपए 2,094 करोड़ से अधिक की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की गई। यह कार्यक्रम प्रदेश के शहरी गरीबों के पक्के घर के सपने को साकार करने का आधार साबित होगा। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के खाते में अनुदान राशि की प्रथम किस्त हस्तांतरण में डिजिटल तकनीक का प्रयोग कर योजना के क्रियान्वयन को और अधिक पारदर्शी बनाने का कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ मण्डल के चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी अपने हाथों से प्रदान किए।


कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवस योजना-शहरी के माध्यम से पूरे देश में करोड़ों गरीबों को घर देने का काम किया है।
सबके लिए आवास के संकल्प के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के सफल क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश ने अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रदेश में 17 से लाख से अधिक गरीब परिवारेां को योजना के प्रथम चरण में उनके सपनों का पक्का घर देने का काम किया गया है। योजना के माध्यम से मिलने वाले आवास आम जनता के संपूर्ण स्वावलम्बन का प्रतीक बन गए हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से भी शहरी पथ विक्रेताओं को संजीवनी देने का काम किया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ निवासी आशा देवी, उन्नाव निवासी पिंकी राठौड़, लखनऊ निशा, सीतापुर निवासी मायादेवी, लखनऊ निवासी स्नेह तिवारी, रायबरेली निवासी गीता पाल, लखनऊ निवासी मीरा, लखनऊ निवासी हसीमुन व लखीमपुर-खीरी निवासी रामसहेली को स्वीकृत पत्र प्रदान किए।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद अयोध्या निवासी रमावती, वाराणसी निवासी माधुरी देवी, अलीगढ निवासी पूनम चौधरी़, लखीमपुर खीरी निवासी हीरा लाल थारू, चित्रकूट निवासी गीता कुशवाहा और गोरखपुर निवासी सरोज देवी से संवाद किया तथा योजना के लाभार्थियों ने भी मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान मुख्यमंत्रीयोगी ने लाभार्थियों से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक धन्यवाद पत्र लिखने का भी आग्रह किया।


कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर, राज्य सभा सदस्य श्री संजय सेठ, बृज लाल, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ0 नीरज बोरा, जय देवी, योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद डॉ0 महेन्द्र सिंह, रामचन्द्र प्रधान, इं0 अवनीश कुमार सिंह व डॉ0 लाल जी प्रसाद तथा उप सचिव, सबके लिए आवास, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार,राजकुमार गौतम, प्रमुख सचिव नगर विकास पी0 गुरू प्रसाद, सचिव, नगर निकाय निदेशालय, अनुज झा व निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का आरंभ अपने उद्बोधन से करते हुए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ व विकसित भारत के सपने को पूरा करने में नगर निकायों का महत्वपूर्ण योगदान है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी हो या फिर पीएम स्वनिधि योजना इन योजनाओं ने गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का काम किया है। एक ओर जहां आवास योजना के माध्यम से गरीबों को रहने के लिए पक्के घर मिल रहे हैं तो वही दूसरी ओर पीएम स्वनिधि योजना ने शहरी पथ विक्रेताओं को संबल देने का काम किया है।
वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ने देश भर के गरीबों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। सबके लिए आवास के संकल्प को साकार करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।