70 से 80 की स्पीड में चल रही थी यात्रियों से भरी बस,,तभी चालक को आया अटैक,, जागरूक यात्रियों ने बचाई जान,,

आपका अपना पेपर

Jharkhand news today : एक बड़ी खबर झारखंड के गढ़वा से मीडिया के प्रकाश में आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गढ़वा से रांची जा रही यात्रियों से भरी एक बस में उस समय हड़कंप मच गया जब चालक को हार्ट अटैक आ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस पर सवार जागरूक यात्रियों ने बस ड्राइवर को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि जिस समय चालक को अटैक पड़ा उस समय बस 70 से 80 की स्पीड में चल रही थी।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के गढ़वा से रांची यात्रियों को लेकर जा रही एक बस टहले नदी का पुल पार कर आगे बढ़ रही थी। उसी समय बस चालक वीरेंद्र पांडेय को हार्ट अटैक पड़ गया और वह गिर गए। अचानक हुई इस घटना के बाद यात्रियों ने सीपीआर देकर चालक की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

इस सम्बंध में बस में मौजूद एक सवारी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि उन्होंने देखा कि चालक बस को चलाने में तिलमिला रहा है उसी समय उन्होंने बस रोकी और गिर गए इसके बाद जागरूक यात्रियों ने चालक को चालक को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई रिपोर्ट्स के अनुसार बस चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Comment