स्कूल की गाड़ी चलाने वाले चालक ने लगाया ये आरोप,,पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाइक से गिराकर मारपीट किए जाने और धमकी देकर भाग जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना निवासी दिनेश गिरि ने पुलिस को बताया कि वह प्रतापपुरा रोड स्थित एक स्कूल की गाड़ी चलाता है जिसमें वह बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने और घर तक छोड़ने का काम करता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार को भी स्कूल में गया था। शाम को विद्यालय का वाहन विद्यालय में खड़ा करके वह अपने साथी चालक के साथ बाइक से वापस अपने घर आ रहा था। मोहल्ला कटरा में ट्यूबबैल के पास पहुंचने पर उसने साथी चालक को बाइक से उतारा और आगे चलने लगा। तभी मुंह बांधे हुए दो लोग वहां आए और उसकी बाइक में धक्का देकर उसे बाइक से गिरा दिया। दूसरे व्यक्ति ने बैल्ट से उसे पीटना शुरू कर दिया। उसे पिटता हुआ देखकर जब आसपास के लोग दौड़े तो वह आइंदा जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित दो व्यक्तियों पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को उनके नाम बताए हैं। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment