सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के ज्येष्ठ पुत्र व पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाग्यनगर का उपचार के दौरान आकस्मिक निधन

The eldest son of former district president of SP and former block chief Bhagyanagar died suddenly during treatment.

दिबियापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ( बाबू जी ) के ज्येष्ठ पुत्र एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाग्यनगर अजय यादव का उपचार के दौरान आकस्मिक निधन होने पर जिले में शोक की लहर दौड़ गई ,अजय की मौत की खबर सुनते ही आसपास जिले के विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता,पदाधिकारी,प्रधान सहित शुभ चिंतक उनके आवास पर पहुंचे और शोक जताकर दुखी परिवार को ढांढस बंधाया । अजय का अंतिम संस्कार ग्राम दांडी में किया गया।

Leave a Comment