शीतलहर में कम्बल पाकर खिल उठे निर्धनो व बेसहारा लोगों के चेहरे,,,

The faces of poor and destitute people lit up after receiving blankets in the cold wave.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में निर्धन व बेसहारा लोगों को शीतलहर से बचाव के लिए अधिवक्ता व समाजसेवी संतोष यादव ने अपने पिता कन्हैयालाल यादव लंबरदार की स्मृति में कंबल वितरित किए। उस दौरान निर्धन व बेसहारा वर्ग के 250 लोगों को कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।


इस समय शीतलहर से सभी कांप रहे हैं। पिछले लगभग दस दिनों से सर्दी कम नहीं हो रही है। सबसे खराब हालत निर्धन व गरीब लोगों वर्ग के लोगों को हो रही है। जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े भी नहीं हैं। ऐसे में समाजसेवी व अधिवक्ता संतोष यादव व उनके पुत्र सिद्धार्थ यादव आगे आए हैं। उन्होंने पिता कन्हैयालाल यादव लंबरदार की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में नगर के निर्धन, गरीब व बेसहारा 250 लोगों की लिस्ट तैयार कराई। जिन्हें गर्म कपड़ों की आवश्यकता था। उन्हें सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए अधिवक्ता व उनके पुत्र ने मिलकर 250 लोगों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पाने वालों के चेहरे खिले नजर आए। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बाराबंकी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाज की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। सर्दी के मौसम में कंबल वितरण से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने लोगों से सर्दी से बचाव की अपील भी की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अधिक्ता अशरफ अली, अजीज अहमद, उमेश दीक्षित, थोपन यादव, हरिश्चंद्र यादव, वीरेंद्र, राजकुमार मिश्रा, अम्बिका प्रसाद, जंगबहादुर सिंह सेंगर, साहुल त्रिपाठी, भूपेंद्र लिटौरिया, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राघवेंद्र निरंजन, सुनील यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, बादाम सिंह यादव, मुलायम सिंह, प्रदुम्न यादव, कमल कुशवाहा, जिमेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment