रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में निर्धन लोगों को ठंड से बचाव के सपा नेता सूर्या हनी यादव ने उदोतपुरा गांव में कंबल वितरण किया। इस दौरान एक सैंकड़ा से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
इस समय ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। सबसे अधिक परेशानी समाज के निर्धन और बेसहारा वर्ग के लोगों को हो रही है। जिनके पास इस ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है। ऐसे में सपा नेता सूर्या हनी यादव आगे आए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत उदोतपुरा में निर्धन लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बेसहारा व निर्धन वर्ग के एक सैंकड़ा से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान वृद्धजनों का मुंह मीठा कराया गया। कंबल पाकर वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सपा नेता ने कहा कि सर्दी से बचाव करें और गर्म कपड़े पहनकर और कंबल ओढ़कर ही बाहर निकलें। रात में भी इसको ओढ़कर सोएं। ताकि सर्दी से बचाव हो सके। इस मौके पर रतिराम, ब्रजपाल, छुन्नू, धंजू, जानकी, परमाई, भोगीराम, खट्टी मीठी पाल, प्रेमा ठाकुर, राजबहादुर, रामखिलौने, रविंद्र, मुन्ना, विनोद, लक्ष्मीनारायण, विष्णु, मनफूले, प्रेमदास, अवनीश, राजाबाबू, शिवशंकर, रामसेवक, संते आदि मौजूद रहे।




