Lucknow news today। गरीबों व असहयों की मदद के लिए काम करने वाली सेंट वारिस एजुकेशनल सोसाइटी के पदाधिकारी ने आज अन्य समाजसेवियों की मदद से निर्बल लोगों के बीच जाकर उन्हें शीत लहर से बचने के लिए कंबल का वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। आलम यह है कि लोग सर्दी से बचने के लिए पूरी तरह से खुद को ढक कर ही घर से निकल रहे हैं। लोगों को सर्दी से बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही ताकि कोई सर्दी से परेशान न रहे। सामाजिक संस्थाएं भी निर्बल और असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में निर्बल और असहाय लोगों की मदद करने वाली सेंट वारिस एजुकेशनल सोसाइटी ने आज डालीगंज में स्थित मलिन बस्तियों में जाकर गरीबों को कंबल वितरित किए।
इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष अखिलेश सैनी ने बताया कि किए गए इस कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ के वरिष्ठ समाजसेवी रघुवर दयाल शुक्ला ने डालीगंज मलिन बस्ती एवं केजीएमयू के रैन बसेरे में मरीजों के महिला तीमारदारों और निर्धन एवं बेसहारा महिलाओं को कंबल वितरित किए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सेंट वारिस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सहित अध्यापिका रिया विजयलक्ष्मी मनीषा , मनीष यादव, बबीता नीलू, नैंसी गुल कश ,साधना ,रिचा तिवारी स्वाति सिंह हिमांशु आदि मौजूद रहे।