रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में नवीन सीनियर बालिका विद्यालय कंपोजिट में शीतलहर को देखते हुए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 103 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
मोहल्ला बालमभट्ट स्थित नवीन सीनियर बालिका विद्यालय कंपोजिट में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एसडीएम विनय मौर्य के मुख्य आतिथ्य में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। समाज के लोगों को ऐसे समाजहित के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। परिषद द्वारा पूर्व में भी समाजहित के कार्य किए जाते रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि परिषद ऐसे कार्यों को आगे भी जारी रखेगी।

विशिष्ट अतिथि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता ने कहा कि परिषद का गठन ही समाज सेवा के कार्यो। के लिए हुआ है। आगे भी समाजहित के कार्य परिषद द्वारा कराए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान शीतलहर से बचाव के लिए 103 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। जिसकी उपस्थितजनों ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्रीगोविंद स्वर्णकार ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, सचिव डॉ. बृजेंद्र दुबे, महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी, नैना साहनी, रीता साहनी, भावना अरोड़ा, मधु पांडेय, अधिवक्ता उमेश दीक्षित, डॉ. सुरेश साहनी, राजीव माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

