स्माटर्फोन से छात्रों को बेहतर भविष्य का मिलेगा रास्ताःगौरीशंकर
(ब्यूरो रिपोर्ट)
जालौन (उरई)। प्रदेश सरकार स्माटर्फोन के माध्यम से छात्रों को बेहतर भविष्य देना चाह रही है। यह बात सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने नगर जालौन के सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्माटर्फोन के वितरण के दौरान उपस्थित छात्रों के समक्ष कही। स्माटर्फोन फोन प्राप्त होने के बाद छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी द्वारा प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद स्माटर्फोन वितरण योजना के अंतगर्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को स्माटर्फोन का वितरण किया गया। इस दौरान सदर विधायक श्री वर्मा ने कहा कि स्माटर्फोन के माध्यम से छात्र, छात्राओं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा अपने विषय को समझने में उन्हें कोई कठिनाई होती है तो वह ऑनलाइन अपनी समास्या का समाधान कर सकेंगे। प्रदेश सरकार की यह दूरगामी योजना है। विशिष्ट अतिथि न कहा कि छात्रों को अपने विषय से संबंधित जानकारी के लिए अब किसी और का लैपटॉप या फोन नहीं लेना होगा। बल्कि वह अपने स्वयं के फोन से मनचाही जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 499 छात्र, छात्राओं को स्माटर्फोन का वितरण किया गया। स्माटर्फोन जैसे से छात्रों के हाथों में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस मौके पर पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमपी सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता, पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, दीपक मित्तल, डॉ. नितिन मित्तल, पुनीत मित्तल, डॉ. सोमेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. ओसफ अंसारी, नम्रता श्रीवास्तव, राजकुमार आदि मौजूद रहे।