शादी में गया था परिवार,, सूने घर से चोरों ने उड़ाए कीमती जेवरात व नगदी,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । जालौन नगर में सुनसान मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व 24 हजार रुपए नकद चुरा ले गये।शादी समारोह से लौटने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई ।पीड़ित ने घर से हुई लगभग 6 लाख 50 हजार की चोरी की शिकायत पुलिस से की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना को लेकर पूछताछ की।
नगर के मोहल्ला भवानीराम निवासी नरेश बाथम पुत्र प्रभू दयाल ने बताया कि 16 अप्रैल को उनके भतीजे की शादी थी। भतीजे की बरात लक्ष्मी गेस्ट हाउस कुठौंद गयी थी। पूरा परिवार घर में ताला डालकर विवाह समारोह में सम्मिलित होने गया था। 16 अप्रैल 25 बुधवार की रात को अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये। घर में घुसकर उन्होंने संदूक व अलमारी का ताला तोड़ दिया। संदूक व अलमारी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर घर में रखे 24 हजार रुपए नकद, सोने की 2 अंगूठी, नाक की 4 कीलें, सुई धाग व चांदी 10 जोड़ी बिछिया, पायल 2 जोड़ी आदि सामान चुरा ले गये हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल 25 की सुबह जब उनकी पत्नी सुनीता व पुत्रबधू वर्षा घर वापस आयी तो घर का ताला टूटा पड़ा मिला तथा घर के अंदर संदूक व अलमारी का सामान बिखरा दिखने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी पत्नी ने उन्हें फोन पर दी। घटना की सूचना मिलने पर वह घर वापस लौटा तथा चोरी हुए सामान व पैसों की जानकारी हुई। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की ।चोरी की घटना की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गयी तथा घटना को लेकर पूछताछ करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment