झाँसी के इस कॉलेज में हुआ छात्र छात्राओं का विदाई समारोह,, लकी बने मिस्टर,,तो प्रिंसी बनी मिस,,

आपका अपना पेपर

Jhansi news today । यूपी के झाँसी में स्थित श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज में रविवार को 10 वी और 12 वी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कॉलेज प्रबंधन ने मनाया। इसमे लकी कुशवाहा को मिस्टर रघुराज एवं प्रिंसी गौतम को मिस रघुराज घोषित किया गया
श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज झाँसी के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया । साथ ही कक्षा 10 के छात्र-छात्रओं के लिए शुभकामना समारोह भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर नौवी व ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं अपने वरिष्ठ साथियों को सम्मान के साथ भावपूर्ण विदायी दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा सिंह व प्रशासक अजय कुमार सिंह ने माँ सरस्वती, स्व0 रघुराज सिंह, स्व0 नरेन्द्र पाल सिंह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक संगीतमय प्रस्तुतियों एवं मनमोहक नृत्य से पूरे माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया। कक्षा 10 व 12 छात्र-छात्राएँ आकर्षक परिधानों में सुसज्जित थे।
विद्यालय के हेड बॉय लकी कुशवाहा और हेड गर्ल प्रिंसी गौतम सहित प्रतीक्षा पुरोहित, शुभ्रांष सारस्वत, दिव्या वर्मा आदि ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने अपने जूनियर्स को शिक्षकों के मार्गदर्शन का पालन करने की सलाह दी ताकि सफलता के शिखर को छू सके। विद्यालय के अंश कुमार, सत्यम, आलेख गौतम, देवांश, मान्यता सिंह एवं तनिष्का अहिरवार आदि ने कक्षा 10 के लिए शुभकामनाये एवं कक्षा 12 को विदाई देते हुये कहा कि वे अपने जीवन के पथ पर लगातार अग्रसर रहे । कार्यक्रम समन्वयक वंदना कुशवाहा ने 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए शुभकामना सन्देश पढ़ा, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया।
कार्यक्रम मे रैम्प वॉक, टैलेण्ट शो और प्रश्नोतर आदि के दौर के आधार पर लकी कुशवाहा को मिस्टर रघुराज, कुनाल कुशवाहा को मिस्टर रघुराज फर्स्ट रनर अप , देवेन्द्र प्रजापति को मिस्टर रघुराज सैकण्ड रनर अप घोषित किया गया । प्रिंसी गौतम को मिस रघुराज घोषित किया गया, जबकि कशिश साहु को मिस रघुराज फर्स्ट रनर अप , सोनाली वर्मा को मिस रघुराज सैकण्ड रनर अप घोषित किया गया। जबकि कृष शर्मा को मिस्टर जीनियस एवं दिव्या वर्मा को मिस जीनियस चुना गया, निशांत कुशवाहा को मिस्टर परफेक्ट एवं सौम्या श्रीवास को मिस परफेक्ट चुना गया । विजेताओं को ताज, पुष्पगुच्छ और सैश प्रदान किए गए।
प्रशासक अजय कुमार सिंह ने छात्रो केा कठिन मेहनत करने और अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की सलाह दी । चैयरमैन कुं0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने छात्रों को अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहने एवं अनुशासित जीवन अपनाने की सलाह दी। प्रधानाचार्य शैलेजा सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को आत्मनिर्भर बनने, चुनौतियों का सामना करने व जीवन में नवीनता लाने की प्रेरणा दी। वाइस प्रिंसिपल सैन्ड्रा सैमुअल ने छात्रो को अपने पढाई के प्रति गम्भीर रहने की सलाह दी । कीर्ति पटैरिया ने किया सभी का अभार व्यक्त किया। संचालन शारदा शर्मा और अरविन्द सिसोदिया ने किया।


आज के अवसर पर प्रमुख रूप से ज्ञान प्रकाश दुबे, अंजली पटैरिया, अंकित पटेल ,शाहरूख खान, अखिलेश कुमार, करूणा यादव ,राजकुमार विश्वकर्मा, चित्रा प्रजापत, आनन्द अवस्थी, जितेन्द्र कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार नामदेव, शीतल वर्मा, अशोक कुमार, शरद मिश्रा, तनु जाटव, महक सोनी, जानवी साहु , जिज्ञाशा पटेल, छाया शुक्ला, संजना देवी, राधा, प्राची झा, आयुष तिवारी, शरद मिश्रा, सृष्टि सोनी, शुलभ अग्रवाल, दीप्ती रजक, मंयक कुशवाहा , मो0 नईम उपस्थित रहै।

Leave a Comment